रेणुकूट(सोनभद्र)। रेणुकूट को एक सुरक्षित, स्वच्छ व हरित कार्यस्थल बनाने के उद्देश्य से 5-एस रेड टैग अभियान का शुभारंभ एल्युमिना रिफाईनरी में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एल्युमिना रिफाईनरी के श्रमिक व स्टाफ बंधु मुख्य कंट्रोल रुम के पास एकत्र हुए। इस अवसर पर पी. बी. यू. रेड एरिया हेड के. किरन कुमार, सी. ओ. ई. ऐसेट केयर हेड पी. के. सिंह, इंप्रूवमेंट सेल हेड अनुज वर्मा व विभिन्न ए. ई. टी. लीडर ने 5- एस रेड टैग विषय पर सभी के समक्ष अपने विचार रखे। साथ ही महत्व को भी सभी के साथ साझा किया। कुछ श्रमिक भाईयों ने भी 55 रेड टैग विषय पर अपनी जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तुत की। एल्युमिना प्लांट हेड नित्यानंद रॉय ने इस अवसर पर पूर्व में किए गए उल्लेखनीय कार्य व उपलब्धता पर सभी का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सभी को 5-एस रेड टैग अभियान की महत्ता व उससे अपेक्षित परिणाम को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया व सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे एल्युमिना रिफाईनरी को और अधिक सुरक्षित, स्वच्छ व हरित कार्यस्थल बनाया जा सके।