बृजमनगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 10 हरनामपुर में प्रस्तावित एमआरएफ सेंटर निर्माण का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसके क्रम में गुरुवार को उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार व अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता किया।
ग्रामीणों का कहना है कि एमआरएफ सेंटर बनने से दुर्गंध व गंदगी से ग्रामीणों को बीमारी का भय है। नगर पंचायत द्वारा बारात घर, खेल मैदान या पार्क बनाया जाए। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया।
इस दौरान लेखपाल विश्वनाथ गुप्ता, ग्रामीण बृजेश सहानी, विनोद जायसवाल, धर्मेंद्र, उदयभान, पूनम, शोभा, कपूरी सहित अन्य बहुत से लोग मौजूद रहे।