अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गया गिरफ्तारबीती 28.04.24 को थाना पलेरा में सूचना प्राप्त हुई की थाना पलेरा अंतर्गत ग्राम रमपुरा रसीला खिरक में एक 17 वर्षीय नावालिग बालिका का खेत मे शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शब को कब्जे में लेकर उपरांत प्राथमिक कार्यवाही पीएम कराया गया । पीएम मे आई चोटों के आधार पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 164/24 धारा 302 ताहि. अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलेरा निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा पाया गया थाना पलेरा अंतर्गत एक 17 वर्षीय नावालिग बालिका की गंभीर मारपीट कर मृत्युकारित चोटें पहुंच कर हत्या कर दी गई। एफएसएल टीम, साइबर सेल, परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पाया गया कि उक्त घटना का संदेही आरोपी अवध प्रसाद पिता सुखदीन यादव उम्र 34 साल निवासी थाना पलेरा द्वारा कारित की गई है जिसकी त्वरित तलाश पतारसी प्रारंभ की गई। गठित पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना एवं अन्य जानकारी के आधार पर दिनांक 03.04.24 को उक्त आरोपी को हिरासत में लिया एवं पूछताछ की जो संदेही आरोपी द्वारा पूछताछ में जुर्म स्वीकार कर संपूर्ण घटना क्रम बताया गया जिसके आधार पर घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किये गये है।बताया गया है कि आरोपी एवं मृतका के बीच प्रेम प्रसंग था। आरोपी को मृतिका का अन्य पुरुषों से भी संपर्क होने का शक था जिसके कारण घटना दिनांक को आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित की गई। आरोपी द्वारा मृतिका को दिनांक 27/28.04.24 की दरम्यानी रात फोन कर मिलने के लिए घर के बाहर कुछ दूरी पर बुलाया गया जहां से आरोपी मृतिका को लेकर मुख्य घटना स्थल नर्सरी पहुँचा। इसी स्थान पर मृतिका और आरोपी के बीच मृतिका के अन्य पुरुषों के संबंध होने को लेकर वाद विवाद हुआ और आरोपी अवध यादव द्वारा मृतिका को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई गई जिसके फलस्वरुप बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी जहां से आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी को बुलाकर मोटर साईकिल से मृतिका के शव को रसीला खिरक प्रथम घटना स्थल पर डाला फेंका गया ।अवध प्रसाद पिता सुखदीन यादव उम्र 34 साल निवासी मङरी थाना पलेरा जिलाटीकमगढ़ एवं एक अन्य आरोपी घटना का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी करने में निरी. अनुमेहा गुप्ता, उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक मनमोहन रैदास, फूलचंद बौद्ध, रहमान खान, आरक्षक- दीपक मिश्रा, भास्कर मिश्रा, लक्ष्मण पटेल, नरेंद्र पटेल, पृवेंद्र पटेल, कुलदीप चतुर्वेदी, सुमित दुबे, महिला आरक्षक नीतू विश्वकर्मा, मोनिका मुबेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।