एसपी ने समझी मामले की गंभीरता पहुंचे थाने,5 वर्षीय बालिका का शव तलैया में मिलने से फैली सनसनी, देर रात तक एसपी रहे थाने में टीकमगढ़। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत में बुधवार सुबह एक 5 वर्षीय बालिका घर से लापता हो गई। बालिका का शव दोपहर के समय तलैया में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया देहात थाना अंतर्गत एक पहाड़ के पीछे तलैया में एक 5 वर्षीय बालिका का शव मिला है। जिसके माथे पर चोट के निशान, और डिब्बा में सोन पपड़ी, टोफी, नमकीन भी मिला। सूचना के बाद देहात थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की। मामला संदिग्ध होने पर एसपी रोहित काशवानी भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के बाद बालिका का शव जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने जांच के बाद घटना के स्पष्ट होने की जानकारी दी है।टीकमगढ़ एसपी रोहित कासवानी और एसडीओपी राहुल कटरे भी मौके पर मामले की गंभीरता समझते हुए, मृतक के परिजन को उचित न्याय का भरोसा दिलाते रहे साथ इसदुःख की घड़ी में उन्हें साहस बांधतेनज़र आए टीकमगढ़ एसपी रोहित कशवानी देर रात तक थाने में मौजूद रहे और मृतकी के परिजनो को पुरा भरोसा दिलाया की उन्हें न्याय मिलेगा, एसपी द्वारा मृतकि के परिजनो को पुरा विश्वास दिलाया और उन्हें धड़स भी बंधाई और उन्हे उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया,