Latest News

कदमा को मिला सौगात : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Follow

Published on: 03-03-2024

पुरा पढ़े कहा से कहा तक सड़कों का निर्माण कार्य होगा

जमशेदपुर (झारखंड)। आज दिनांक 03/03/24 को संध्या चार बजे कदमा उलियान चौक नेताजी पार्क के सामने पथ निर्माण विभाग द्वारा बनाएं जाने वाले सड़क नाली और कलवर्ट का विधिवत शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता पुजा अर्चना कर किया! ज्ञात हो उक्त कार्य कि अनुशंसा माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा कि गई थीं।

कार्य होना है कदमा रंकनी मंदिर से भाया कदमा मार्केट मेन रोड, उलियान मेन रोड, अनिल सुर पथ होते हुए मेरिन ड्राइव तक एवं कदमा भाटिया बस्ती मेन रोड होते हुए सती घाट मेरिन ड्राइव तक, एवं अनिल सुर पथ मोड़ से रामनगर चौक भाया निर्मल महतो स्टेडियम तक सड़क, नाली एवं कलवर्ट का निर्माण होना है।

अपने संबोधन में माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा जनता कि जरूरतों को देखते हुए कदमा के वैसे सड़को का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण किया जा रहा जहां हमेशा जाम कि स्तिथि बनी रहती है। पथ निर्माण के द्वारा 10 करोड़ 30 लाख कि लागत से करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण एवं नाली निर्माण कराया जा रहा। हम और हमारे लोग क्षेत्र में घूम घूम कर समस्यायों को चिन्हित कर रहे जिसका हरसंभव निदान किया जा रहा।

हमारा मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाना है, क्षेत्र की समस्यायों के अतिरिक्त वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, निशक्त, निराशित पेंशन लोगो तक सीधे पहुंचे इसमें कार्य किया जा रहा है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel