जमशेदपुर (झारखंड)। डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के संस्थापक एवं समाजसेवी स्वर्गीय नंदलाल दास जी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर के पर श्रद्धांजलि सभा एवं आम जनमानस के लिए शाॅल का वितरण कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क, कदमा में पार्क संचालन समिति एवं अंबेडकर विचार मंच तथा एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, वेलफेयर, समिति जमशेदपुर, झारखंड के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ टप्पू भैया, पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा, पूर्व डीएसपी राजेंद्र राय, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सलाहकार सुनील ठाकुर, पूर्व माइंस ऑफिसर दिलीप तांती जी, गणेश राम, हरि बालक प्रसाद, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष निर्मल चंद्रा, बुद्धदेव करवा, ब्रह्मदेव दास, सुशील कुमार, मुखी समाज के प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी, विनोद रजक, आदि बुद्धिजीवी गण शामिल हुए सभी सम्मानित अतिथियों के द्वारा बाबा साहब को के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय नंदलाल दास के नेक कार्यों एवं अंबेडकर पार्क बनवाने के संघर्ष काल को याद किया। सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय नंदलाल दास की याद में 110 पीस शाॅल एवं मिठाइयां लोगों में बांटा गया।
इस श्रद्धांजलि सभा आयोजन में राजेश सिंह, नीतू रादुकार, सत्यभामा दास, सुधीर ठाकुर, दुलाल गोप, बाबू प्रमाणिक, कृष्ण शर्मा, राधा लोहार, शिल्पा चालक, रोबिन सिंह, अर्जुन तांती, हरदयाल शर्मा, ऋषि टुडू, सईया नीलमणि टुडू, सुहागी लोहार, पूजा लोहार, मुन्ना राम, सेंटी रजक, अरुण रजक, खेमचंद, कार्तिक लोहार, अरुण रजक, श्यामल प्रमाणिक, सुनील यादव, वकील यादव, राजू प्रमाणिक, जय कुमार, दिलीप कुमार दास के अलावा कई सम्मानित गण मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दास के द्वारा किया गया।