Latest News

कदमा : बसंती चैती दुर्गा पूजा श्री राम बजरंग अखाड़ा समिति ने किया पूजा पंडाल का भूमि पूजन

Follow

Published on: 02-04-2024

जमशेदपुर (झारखंड)। कदमा स्थित श्री श्री रंकिणी मंदिर के सामने तीन दिवसीय होने वाली पूजा, आज मंगलवार संध्या को बसंती चैती दुर्गा पूजा के लिए भूमि पूजन किया गया। यह पूजा पिछले 2001 से पूजा की जा रही है। पंडीत मिश्रा जी ने मंत्र उच्चारण के द्वारा पूजा को सम्पन्न किया गया।

यह पूजा 14 अप्रैल महाषष्टी पूजा को प्रतिमा पूजा पंडाल में प्रवेश होगा, 15 अप्रैल महासप्तमी से 17 अप्रैल महानवमी तक पूजा चलेगी 18 अप्रैल को महादशमी प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।

भूमी पूजन के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, सदस्यगण राजेश शर्मा, लोकेश जी, पंकज कमल, प्रकाश, एस कार्तिक, सुभाष उपाध्याय, प्रकाश कुमार, अनिल कुमार, सुब्रतो कुमार, धन्ना, शिवा, टिंकू कुमार, महेक कुमारी, मयंक कुमार शामिल हुए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel