![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/76C66980-BA35-415A-9FEB-4E19B60EC9D7-1024x576.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
कप्तानगंज ब्लाक के दुधौरा में एक हजार मत्स्य बीज डाल करके डीएम ने की अभियान की शुरुआत!
बस्ती – जनपद के सभी गांव में तालाब खुदवा कर मत्स्य पालन के लिए शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने कप्तानगंज ब्लाक के दुधौरा ग्राम पंचायत के तालाब में एक हजार मत्स्य बीज डाल करके अभियान की शुरुआत की गई। जनपद में निर्मित कुल 1111 तालाबों में से 753 में मत्स्य बीज डाला गया है। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सी.एस., उपायुक्त मनरेगा संजय शर्मा, खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।