कब्र से निकला सब

Mohd Faiz

February 24, 2024

कब्र से निकला सब

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश। मां की पुकार पर बेटे की लाश निकालने के लिए शनिवार की सुबह कब्रिस्तान पहुंचा , मां ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बेटे का पोस्टमार्टम कराने की अपील की थी ….….……. टीकमगढ़ शहर के कुमैदान मोहल्ले की रहने वाली श्रीमती शाहीन बानो ने 22 फरवरी को टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके बेटे राशिद की संदिग्ध परिस्थितियों में 12 फरवरी 2024 को झांसी ले जाते समय मौत हो गई थी और उन्होंने आवेदन में मृतक के तीन दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था अपील की थी की कब्र में दफन बेटे की डेड बॉडी निकाल करके इसका पोस्टमार्टम कराया जाए ……पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शनिवार की सुबह नायब तहसीलदार पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के कर्मचारी टीकमगढ़ के कब्रिस्तान पहुंचे हैं जहां पर मृतक राशिद की डेड बॉडी को निकाला जा रहा है …….12 फरवरी की रात्रि बिगड़ी थी हालत….…. टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में मृतक राशिद की मां ने आरोप लगाया था कि 12 फरवरी की रात्रि रशीद अपने घर पर आया और लेट गया इसके बाद उसकी अचानक तबियत बिगड़ी जिसमें उसे उल्टियां हुई इसके बाद परिजन जिला अस्पताल ले गए जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई इसके बाद परिजनों द्वारा उसको दफन कर दिया गया लेकिन बाद में मृतक की मां को पता चला कि जिस दिन उसके साथ घटना घटी है वह अपने तीन दोस्तों के साथ रात तक साथ था इसके बाद वहां पर मिठाई वगैरह और पार्टी भी हुई है मृतक की मां का आरोप था कि उसके तीन दोस्तों ने जहर दे दिया जिस कारण से उनकी बेटे की मौत हुई है ….……नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निकाली जा रही है डेड बॉडी …….टीकमगढ़ जिला प्रशासन के आदेश पर नायब तहसीलदार और पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी कब्रिस्तान पहुंचे हैं जहां पर शनिवार की सुबह डेड बॉडी निकल जा रही है इसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा