कम्पनियों के स्टॉल लगाकर उद्यान विभाग द्वारा बांटे जाएंगे उच्च गुणवत्ता के सब्जियों के बीज
प्रयागराज। उद्यान विभाग की ओर से राजकीय उद्यान चन्द्रशेखर पार्क, प्रयागराज कार्यालय परिसर में दिनांक 28 दिसम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे अनुदान पर सब्जी बीज वितरण का स्टाल लगाया जाएगा। विभिन्न कम्पनियों की ओर से लगाए गए इन स्टालों से किसान सब्जियों के संकर बीज क्रय कर सकते है तथा क्रय किये गये बीज के सापेक्ष अनुदान प्रदान किया जायेगा।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत जिले के किसानों को अधिक उपज प्रदान करने वाले सब्जी बीज उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के तहत विभाग किसानों को अच्छा मुनाफा कमाने के लिए मिर्च, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी, लौकी, तरोई, भिण्डी एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत गेंदा एवं मसाला कार्यक्रम के अन्तर्गत प्याज के भी बीज उपलब्ध कराये जायेगें।
अनुसूचित जाति/जनजाति के कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत कद्दू वर्गीय, संकर शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, धनिया, प्याज, गेंदा आदि में बीज उपलब्ध कराये जायेगें।
उपरोक्त सब्जी बीजों की आपूर्ति किये जाने हेतु 06 कम्पनियाँ इम्पैनल्ड की गयी है, जिसमें मेसर्स कलश सीड्स प्रा0लि0, मेसर्स बापना सीड्स प्रा0लि0, मेसर्स नामधारी सीड्स प्रा0लि0, मेसर्स इन्डो अमेरिकन सीड्स प्रा0लि0, मेसर्स एडवांटा इन्टरप्राइजेज लि0 एवं मेसर्स नामदेव उमाजी एग्रीटेक इण्डिया प्रा0लि0 है।
पुष्प क्षेत्र विस्तार के अन्तर्गत गेंदा बीज की आपूर्ति हेतु 03 कम्पनी इम्पैनल्ड की गयी है, जिसमें मेसर्स अमित फ्लोरीटेक, मेसर्स नारायणी सेल्स कारपोरेशन एवं मेसर्स एडवांस बायोकेयर इनपुट्स है।
प्याज बीज की आपूर्ति राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (NHRDF) द्वारा किया जाना है।
जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज उमेश चन्द्र उत्तम द्वारा बताया गया है कि योजना का लाभ लेने हेतु किसानांे को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं खतौनी की छायाप्रति, 02 फोटो तथा 10 रूपये के स्टाम्प में शपथ पत्र देना होगा तथा बीज नगद मूल्य पर क्रय करना होगा। कार्यक्रम के सत्यापनोपरान्त क्रय किये गये बीज के सापेक्ष अनुदान की धनराशि किसान के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से हस्तान्तरित की जायेगी। अधिक से अधिक किसान इस बीज वितरण कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।