बीजपुर (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत म्योरपुर ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कोड़ार में स्कूल बैग, छाता एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य म्योरपुर ब्लॉक में स्थित विद्यालय के छात्रों को जरूरी राहत प्रदान करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अध्यक्षा वर्तिका महिला मण्डल समिति श्रीमती माया सिंह ने अन्य सह-अतिथियों के साथ वृक्षारोपण कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं स्वागत गीत गाकर किया गया। कंपोजिट स्कूल कोड़ार 110 छात्रों को शिक्षा प्रदान करता है, जिनमें से अधिकांश स्कूल के आसपास रहने वाले आदिवासी समुदाय से हैं। स्थानीय समुदाय की भलाई और शिक्षा के प्रति एनटीपीसी रिहंद की वर्तिका महिला मण्डल समिति हमेशा से ही प्रतिबद्ध है और ग्रामीण विद्यार्थियों के शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन-कर्मचारी विकास केंद्र) श्रीमती तनुजा सिंह, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दायित्व) सुश्री नर्गिस अंसारी आदि उपस्थित रही।