करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह
राज्यपाल के नाम सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
टीकमगढ़। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्राय पूर्ण घटना है। इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर आरोपियों को सजा-ए-मौत दिए जाने पर जोर िदया गया है। बताया गया है कि यह विचार करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने व्यक्त किए। बताया गया है कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त कार्यालय पहुंचकर घटना की निंदा की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जयपुर में हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच कर आरोपियों की फांसी दिलाए जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान करणी सेना के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन में कहा गया है कि जैसा की आपको विदित है 5 दिसम्बर को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जिस प्रकार निर्मम गोली मारकर हत्या की गई, उससे सम्पूर्ण देश व करणी सेना संगठन में भारी आक्रोश है। हमारी सरकार से मांग है कि स्व. सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को जल्दी से जल्दी फांसी दी जाये और पीडि़त परिवार को न्याय दिया जाये, अन्यथा जल्दी ही जयपुर राजस्थान और सम्पूर्ण भारत में सर्वसमाज का देश व्यापी आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर संभाग प्रभारी आनंद सिंह गौर, संभाग महासचिव लोकेन्द्र सिंह परमार, सत्येंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, जीतेंद्र सिंह चंदेल, विनय प्र्रताप सिंह, शिवाम सिंह सिसोदिया, दीपक सेंगर, राहुल सेंगर, नीलेश सिंह, अनुरूध्द सिंह, अजय सिंह, अंकुल परमार, संजय सिंह, दृगपाल सिंह, प्रशुन्न क्षत्रिय, कल्याण सिंह, जीतेंद्र सिंह ठाकुर, अभय सिंह, ध्रुव राजा, राजपाल सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रदीप राजा, शिव प्रताप सिंह, शिवम राजा, अंकित सिंह, अंश सिंह व सैकड़ों करणी सैनिक उपस्थित रहे।