आज ब्लाक कांग्रेस द्वारा यादवेंद्र सिंह विधायक टीकमगढ़ के मुख्य अतिथ्य में ग्राम पंचायत नारगोडा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 138 वा स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादवेन्द्र सिंह ने उपास्थित कांग्रेस जनों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय गान हुआ एवं राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की छाया चित्र पर माल्यार्पण किया यादवेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 में श्री ऐ यू हूम्य ने की थी कांग्रेस संगठन करना मतलब देश से आग्रेजों को भगाना देश को विकास की ओर ले जाना था मेरी राजनीति की पहली शुरुआत नारगोडा से शुरू कि थी इसलिए विधायक बनकर आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाने नारगोडा आगया आप लोगो ने जो साथ कांग्रेस पार्टी एवं प्रत्याशी को विजय श्री दिलाई में आप सभीका आभारी हूँ उपास्थित कांग्रेस जनों में नगरपालिकाके अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक नबीन साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस श्री हरि शंकर राय सूर्य प्रकाश मिश्रा डा इसरार मुहम्मद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस नंद किशोर राय श्री जब्बार खान जशवंत श्री अनीस अहमद श्री अरविंद खटीक श्री प्रेम राय श्री भरत सोनी श्री सलीम मंसूरी डा शिखर चंद जैन श्री सुरेन्द्र यादव श्री राजू दागीं श्री अतहर खान श्री राम कुमार यादव सहित मोजूद रहे