कांग्रेस पार्टी ने बड़ती महंगाई,बेरोज़गारी, बिजली कटौती और किसानों की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन
म.प्र. कॉंग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,ज़िला प्रभारी चंद्रिका दुबेदी ,ज़िला अध्यक्ष नवीन साहू एवं खरगापुर की पूर्व विधायक श्रीमती चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर के निर्देशानुसार खरगापुर विधानसभा के नगर बल्देवगढ़ में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ती महंगाई,बेरोज़गारी,अघोषित बिजली कटौती और किसानों की समस्याओं को लेकर बल्देवगढ़ एसडीएम कार्यालय का घेराव करके ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लड़खडाती कानून व्यवस्था एव बिजली कटती, जैसी विभिन्न योजनायें जो निम्नानुसार है। है 01 प्रदेश में बढती महगाई से आमजन बहुत परेशान है और किसानों को खाद एवं – बीज दोगुने रेट पर मिल रहा है। 02 प्रदेश में बढती बेरोजगारी से दिन प्रतिदिन युवाओं के द्वारा आत्महत्या जैसे कदम उठाये जा रहे है अतः युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था हो। 03 प्रदेश में ब्याप्त भारी भृष्टाचार से आमजन मानस परेशान है जिस प्रकार सरकार द्वारा 50 प्रतिशत कमीशन लेकर जनता को लूटने का जो कृत्य किया जा रहा है इस पर अकुश लगाया जाये। 04 प्रदेश में आये दिन लूट, हत्या, रेप जैसी घटनायें हो रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे शासन की कानून व्यवस्था नाम की कोई व्यवस्था न ही है। 05 प्रदेश मे जिस प्रकार विद्युत मंडल द्वारा, बिजली कटौती की जा रही है जिससे आम जन एप किसान परेशान हैं विद्युत कटौती बद की जाये। साथ ही बताया गया है कि देखा जा रहा है कि गौवंश की ओर सरकार का ध्यान नहीं जो गौँशालायें संचालित है उनमें घोर लापरवाही की जा रही अत्तः गौवश मद में जो गौशालाओं को विधिवत चलाया जाए। व्यवस्थित
07 साथ ही वर्तमान समय में खरगापुर विधानसभा मे जैसे हालात बन गए हैं किसानों की फसलें चौपट हो गा है किस: को लेकर सूखा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये तत्काल सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सोपा गया है इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वापस अधिकारी मौजूद रहे