- हटा, दमोह, मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
- कारगिल विजय की ध्वजा हटा में लहराई
- आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई दमोह द्वारा शिक्षक साथी श्री अशोक बढ़गैया पूर्व सैनिक कारगिल विजेता का सम्मान किया गया
- हटा। कारगिल विजय की सिल्वर जुबली के अवसर पर हटा में कारगिल के वीर सैनिक,18 दी टाइगर ग्रेडियंन बटालियन के नायक अशोक कुमार बड़गैयां जी के निवास पर कारगिल त्रासदी के समय जो सैनिक शहीद हुए उनके लिए 2 मिनट का मौन रखा गया
- ।इसके उपरांत समाजसेवियों द्वारा उनका सम्मान शाल श्रीफल फूल माला पहनकर किया गया। आपने 25 मई 1999 के समय गद्दार पाकिस्तान द्वारा कश्मीर के द्रास सेक्टर में कारगिल की चोटी जो भारत की सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है
- ,पर अवैध कब्जा जमाने के दु:साहस में भारतीय सेना द्वारा वीरता और अदभय साहस का परिचय दिया। पाकिस्तान के सैनिक उल्टे पांव भागे व मारे गए। उस समय आपको जो मिलिट्री टास्क दिया गया वह निडरता निर्भीकता से भारतीय सैनिकों के साथ पूरा किया
और कारगिल विजय 60 दिन के भीषण संघर्ष के बाद 26 जुलाई को प्राप्त करने के लिए आपका योगदान सुनहरे अक्षरों से लिखा गया।
- जिला अध्यक्ष मुकेश सराफ देवेंद्र यादव रविन्द्र सिंह लखन लाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र राय,जयकांत राय, दशरथ पटैल,एव मुक्ति धाम सेवा समिति के सदस्य नारायण तंतुवाय सुशील सेलट,शिंव शंकर कुशवाहा,अरविंद नेमा, रघुवीर खटीक, बालमुकुंद साहू,अशोक चंपी चौरसिया एवं संस्थान के सदस्यों कि उपस्थिति रही