![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/B5599F37-5C12-4CFF-B6F9-367256F961CE-1024x576.jpeg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/84BF2EE4-9B2F-429B-9FA7-B10444058E7E-1024x561.jpeg)
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/E8C4E322-F5A9-43D6-99C1-AFD7E21E28E9-1024x619.jpeg)
शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेंगा – जिलाधिकारी!
बस्ती – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में पोस्टल बैलेट, स्टेशनरी, बैरिकेटिंग, टेण्ट, डाक मतपत्र आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया। उन्होने निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन में जो दायित्व सौपा गया है, उसे पूरी निष्ठा, लगन व समायावधि में तत्पर्तापूर्वक निर्वहन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त लाइसेंसी शस्त्रधारको से अपील किया है कि अपना लाइसेंसी शस्त्र आगामी 5 अप्रैल के भीतर जमा कर दें। इस अवधि में शस्त्र ना जमा करने वाले लाइसेंस धारकों की शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही कर दी जायेंगी। बैठक में सीडीओ/प्रभारी कार्मिक जयदेव सीएस, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, पीडी राजेश झा, उप जिलाधिकारी राम कृष्ण, सहायक चकबन्दी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज सिंह, पीडब्ल्यूडी के अवधेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।