चंदौली जिले के चहनिया ब्लाक के कुरा कम्पोजिट विद्यालय का कच्चा मुख्य मार्ग 1995बे से अब तक मासुम बच्चों व आम जनता को उबड़-खाबड़ मार्ग पर बारिश के दिनों में चलना दुर्लभ होता है कई बार अधिकारियों को उबड़-खाबड़ मार्ग से अवगत कराया गया आज तक इस कच्चे मार्ग पर पक्का इंटरलाकिंग कराने के लिए संज्ञान लेने से कतराते हैं राज नेताओं के दबाव में काम करते हैं चहनियां ब्लाक के अधिकारी गण स्वयम कुर्सियां छोड़ कर गांव के बिकास पर ध्यान न दें कर दोसा रोपड़ का आरोप लगाते है योगी जी सरकार को कि गांव के बिकास के लिए बजट उपलब्ध नहीं करा रही है सरकार जिला अधिकारी व सरकार स्वयं मार्ग पर संज्ञान लेते हुए बच्चों व आम जनता के साथ सहानुभूति करें