Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

कृषि समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने किया उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव!

Published on: 18-12-2023

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

कृषि समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने किया उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव!

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने के मुहिम को पलीता लगा रहे हैं अधिकारी व जनप्रतिनिधि-सुदामा
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के क्रम में समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने क्षेत्र के हजारों किसानों संग उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर किसानों की समस्या का जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बताते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों की आय दुगना करने की घोषणा व उसके क्रम में योजनाओं लागू करने की बात करती है किन्तु उसके विपरीत बस्ती जनपद में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की कार्य शिथिलता के चलते किसानों को उसके उत्पादन लागत का आधा दाम भी मिलना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद में किसानों की हजारों एकड़ जमीन पर कम शुल्क पर बेहतर सिंचाई हेतु निर्मित सरयू नहर में बाढ बारिश छोड़कर कभी पानी नहीं रहता, सरकारी नलकूप बंद व बदहाल हैं जबकि जिन किसानों ने सिंचाई हेतु कनेक्शन ले भी रखा है उन्हें फसल की सिंचाई रात में जग कर करना पड़ता है कारण दिन में दर्जनों बार लाइट आती जाती रहती है। किसी तरह किसान फसल बोने की तैयारी भी करता है तो उसे खाद या तो मिलती नहीं या फिर उसका शोषण होता है वर्तमान में जहां समितियों पर नियमित खाद नहीं मिल रहा है तो वहीं दुकानों पर किसानों को युरिया के साथ जिंक या सल्फर दुगने दाम पर लेने के लिए विवश किया जा रहा है ।लोकसभा चुनाव के मध्येनजर शासन प्रशासन ने छुट्टा पशुओं को पकड़ने का फरमान तो जारी कर रखा है किन्तु सच यह है कि किसानों को प्रति बीघा दस हजार की तारबंदी करके फसल सुरक्षित करना पड़ रहा है।शासन के सारे फरमान कागजों में ही सिमट जाते हैं यहां तक कि जनपद के सबसे बड़े गौसंरक्षण केन्द्र रमना तौफीक के पास भी किसान सुरक्षित नहीं है कारण गौशाला से अधिक गौवंश गौशाला के बाहर विचरण कर रहे हैं। गन्ना घटतौली व क्रय केंद्र पर गन्ना उतारने लादने हेतु किसानों से वसूली एक बड़ी समस्या बनी हुई है। नीलगाय दलहन बर्बाद कर रहे हैं,बंदर छतों का लौकी कद्दू बर्बाद कर रहे हैं,जंगली सुवर आलू मूंगफली बर्बाद कर रहे हैं बची फसल छुट्टा सांड बर्बाद कर दें रहे हैं।
ऐसे में आय दुगना कौन कहे किसान लागत का आधा उपज भी प्राप्त नहीं कर पा रहा है।
इसके पूर्व श्री पाण्डेय ने क्षेत्र के कल्याणपुर,खेमराजपुर,कवलपुर,भकरही,नदायें,बेलाडे,करमडाड,वसेवाराय,तेनुवा,जिवधरपुर,रमया,लबदहिया, रेवरादास, महूघाट, भिरवा सहित दर्जनों गांवों के हजारों किसानों संग पैदल मार्च करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच उनके कार्यकाल के सम्मुख धरने पर बैठे कर नारे बाजी शुरू कर दिया कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठे श्री पाण्डेय से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया राज्यपाल, मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए श्री पाण्डेय ने उक्त समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित न किये जाने की की मांग करते हुए कहा कि समस्या समाधान न होने की दशा में हम वर्ष 2018की भांति विधानसभा का घेराव करने को बाध्य होंगे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel