पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा, पेंशन, आयोग सहित फर्जी मामलों की सीबीआई जांच की भी रखी मांग
रांची (झारखंड)। आभार यात्रा के दौरान सिल्ली के छोटा मुरी स्थित सिंह पुर चौक पर आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ पहुँचे.जहां AISMJWA पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने संजय सेठ को पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 10 योजनाएं देश भर में लागू कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
पूरे देश में पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य योजनाएं लागू करने के प्रश्न पर रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि इस मामले को लेकर जल्द ही उचित जगह पर पहुंचाने का काम करेंगे ताकि पत्रकारों की इस मांग को शीघ्र पूरा किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपकर ये मांगे रखीं गईं।
देश भर के पत्रकारों को पत्रकार सुरक्षा कानून, 25 लाख का सपरिवार बीमा, पेंशन, पत्रकार आयोग का गठन, केंद्रीय जर्नलिस्ट वैलफेयर स्कीम और एक्रिडेशन का लाभ सहित वैलफेयर कमिटी में झारखंड समेत सभी राज्यों से प्रतिनिधित्व, झारखंड समेत देश भर में पत्रकारों को फर्जी मामलों में फंसाकर अब तक लंबित रखें गये मामलों की सीबीआई जांच और अनुसंधानकर्ताओं पर कार्रवाई,फर्जी पत्रकार, फर्जी न्यूज चैनल, फर्जी मीडिया हाउस और फर्जी न्यूज पोर्टलों पर रोक सहित अन्य कई मांगों से केंद्र सरकार के मंत्री को अवगत कराया गया है।
मौके पर कई पदाधिकारी व पत्रकार रहे मौजूद
मौके पर AISMJWA संगठन के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रविंद पांडे, प्रदेश प्रवक्ता अरुण मांझी, रांची प्रमंडलीय अध्यक्ष दिनेश बनर्जी, रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित दत्ता, जिला महासचिव कमलेश दुबे, सरायकेला-खरसावां जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, विकास प्रमाणिक, बेणेश्वर महतो