केंद्रीय विद्यालय में बच्चे के माथे पर तिलक लगाने की रोक पर भाजपा नेता ने जताई आपत्ति
टीकमगढ़ शहर के केंद्रीय विद्यालय में एक बच्चे के माथे पर तिलक लगाने को लेकर मामला गरमा गया जानकारी लगते ही भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू केंद्रीय विद्यालय में पहुंचे और उनके द्वारा उसको लेकर आपत्ति दर्ज कराई साथ ही उनके द्वारा केंद्रीय विद्यालय की प्रिंसिपल सपना तोमबरे से इस विषय में चर्चा की और उनसे कहा गया कि यदि कोई बच्चा तिलक लगाकर आता है तो उसमें गलत क्या है इसको आप रोक नहीं सकते इसको लेकर उनके द्वारा आपत्ति दर्ज कराई वहीं प्रिंसिपल द्वारा नियम कानून की बात की गई लेकिन अभिषेक खरे द्वारा कहा गया कि अगर आइंदा किसी बच्चे का तिलक अगर आप हटवाते हैं तो वह स्कूल में आकर सभी बच्चों को तिलक लगाएंगे और उनके द्वारा तिलक हटाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है उनके द्वारा कहा गया है अगर दोबारा ऐसा होता है तो आगे एक्शन होगा