ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर में 9 फरवरी 2024 को कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए 12वीं के छात्रों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया तथा जीवन में सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़कर भाग लिया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में कक्षा 12वीं के छात्रों विशाल यादव क्वीना क्रास्टा एवं कंचन सिंह ने अपने अपने सकारात्मक विद्यालय अनुभव को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही साथ क्वीना व कंचन सिंह द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुत भी की गई।
विद्यालय के प्राध्यापक एम के सिंह, अजय कुमार सिंह एवं रवि प्रकाश सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए परीक्षा में पूर्ण तैयारी के साथ सम्मिलित होने की अपील की,ताकि वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। तदुपरांत विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने अपने उद्बोधन भाषण में छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सदैव सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने की सीख दी तथा उन्होंने कहा कि यदि छात्र प्रत्येक परीक्षा में अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ बैठे एवं प्रश्न पत्र को क्रमबद्ध तरीके से हल करें तो उन्हें निस्संदेह अच्छे मार्क्स प्राप्त हो सकते हैं। अंत में विद्यालय की कैप्टन (छात्रा) अदिति सिंह ने 11वीं के छात्रों व विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा व आभार व्यक्त की। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एम सिंह, एम के सिंह, रवि प्रकाश, ब्रजेश सिंह यादव, श्रीमती पिंकी शाह, ए के पांडेय, ए के सिंह, रतन सिंह, अनुराग गुप्ता , सुश्री वाग्मिता सिंह ,श्रीमती गीता गिरी, श्रीमती वीणा पांडे इत्यादि महानुभाव लोग उपस्थित थे।