Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा – जिलाधिकारी!

Published on: 16-03-2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा – जिलाधिकारी!

बस्ती – लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के बाद कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नही छोड़ेगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता का सीधा प्रसारण देखने के बाद उन्होने नोडल अधिकारियों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारी आयोग के अधीन कार्य करेंगे तथा उन्हें इसका आदेश का पालन करना होंगा।
उन्होने कहा कि बस्ती में 25 मई को मतदान होगा तथा 04 जुन को मतगणना करायी जायेंगी। उन्होने कहा कि जनपद मे स्थापित सभी राजनैतिक बैनर, होर्डिंग हटाने का निर्देश दे दिया गया है। रविवार 17 मार्च को सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेंगी। उन्होने अधिकारियो-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से कार्य करें, सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का राजनैतिक पोस्ट ना डालें, अनुशासन में रहें।
उन्होने बताया कि 61-बस्ती लोकसभा क्षेत्र में 307 हर्रैया, 308 कप्तानगंज, 309 रूधौली, 310 बस्ती सदर, 311 महादेवा (अ0जा0) विधानसभा समाहित है। जनपद में कुल 1482 मतदान केन्द्र तथा 2151 मतदेय स्थल है। कुल 1890356 मतदाता है, इसमें से 1005201 पुरूष, 885057 महिला तथा 98 अन्य मतदाता है। 15256 दिव्यांग मतदाता है, 85 वर्ष से अधिक आयु के 12098 मतदाता है तथा 18 से 19 वर्ष आयु के 19529 मतदाता है। 1930 सर्विस मतदाता है, जनपद का जेण्डर रेसियों 880 है तथा ईपी प्रतिशत 63.73 है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीेओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहित अहमद, सभी उप जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्राजपति, सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि 2019 के लोकसभा निर्वाचन में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्ट कार्ड भेजा जायेंगा। जनपद के सभी 1 लाख 49 हजार प्रवासी श्रमिको को भी मतदान के लिए पोस्ट कार्ड भेजा जायेंगा, लगभग 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों का वेबकास्टिंग कराया जायेंगा। विद्यालयों में गठित मतदाता क्लब को सक्रिय किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जायेंगा। लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही तत्काल शुरू कर दी गयी है। मतदान कराने के लिए कुल 11364 कर्मचारी तैनात किए जायेंगें। जनपद को 16 जोन तथा 126 सेक्टर में बाटा गया है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel