छ ग उप ब्यूरो चीफ भूपेंद्र देवांगन
कोरबा (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि कोरबा जिले चैतमा युनियन बैंक कैशियर ने महिला से की 35 हजार की ठगी, खाते में जमा करने आई महिला को बनाया अपना शिकार बैंक कैशियर नहीं किया रुपए जमा और सेल साइन कर कर दे दिए पीड़ित महिला को रसीद खाता चेक किए जाने के बाद पैसे नहीं आने पर महिला ने पुलिस से की शिकायत , पाली थाना के चैतमा चौकी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई की बैंककर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कार्यवाही कर किया जेल दाखिल ,और कई लोगों को ठगे जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस जांच में जुट गई है, पुलिस ने कैशेयर के कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।