*कौशलपुरी में 12 से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज**धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश महोत्सव**टीकमगढ़।* नगर की कौशलपुरी कॉलोनी में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष कौशलपुरी उत्सव समिति द्वारा 15 वा गणेश महोत्सव बड़े ही धूमधाम और रीति रिवाज अनुसार मनाया जा रहा है। समिति के सदस्य आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत समिति द्वारा की जा रही है। 7 सितंबर से गणेश महोत्सव की शुरूआत भगवान गणपति जी के विराजमान होने से की गई है। प्रतिदिन कौशलपुरी कॉलोनी वासी सुबह शाम भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना कर आरती में शामिल होकर धर्म लाभ ले रहे है। 12 सितंबर से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है जिसमें सर्वप्रथम बच्चों के डांस 13 सितंबर को बड़े बच्चों के डांस और गरबा का आयोजन किया जा रहा है। वही समिति के सदस्य आशीष तिवारी ने बताया कि 14 सितंबर को गणपति जी महाराज की महा आरती के साथ छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा और 16 सितंबर को हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से आग्रह है कि कौशलपुरी कॉलोनी में विराजमान गणपति जी के दर्शन कर धर्म लाभ लेवे। समिति द्वारा हमेशा से धार्मिक आयोजन मैं आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने मैं आगे रही है। चाहे समिति के छोटे सदस्य हो या बड़े सभी हर काम मैं सहयोग करते है। इस समिति के सदस्यों में गगन मिश्रागोल्डी समारी मनीष नामदेव राजू रिछारिया गुड्डू सिंह अन्वेश नायक विशेष मिश्रा नील मिश्रा प्रसन्न मिश्रा राजुल रिछारिया वेदांत मिश्रा विदित मिश्रा अभय रावत आयुष रावत के नाम शामिल हैं।