क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान चलाकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को किया गया जागरुक — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक-18/19.07.2024 को जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जनपद प्रयागराज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 में गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया तथा डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग व शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर होने वाले फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसों की ठगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जागरूक करते हुए यह भी बताया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर फ्राड होता है तो उस दशा में तत्काल 1930 पर काल एंव www.cybercrime.gov.in शिकायत दर्ज कराएं।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जनपद प्रयागराज में जनपद के राजकीय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 व 10 में गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के लिए उपचारात्मक शिक्षण एवं अन्य बिंदुओं पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता समेत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
*साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 विनोद कुमार, प्रभारी साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
*2.* क0आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।