मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।
दिनांक 19.06.2024 श्रीमती माया राय क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर द्वारा अपने कार्यालय में थाना बारासगवर व थाना अचलगंज के समस्त विवेचकगण के साथ अर्दली रूम कर विवेचना निस्तारण की स्थित को जाना गया तथा लंबित विवेचनाओं का शीघ्र साक्ष्य संकलन कर गुण व दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया