शक्तिनगर(सोनभद्र)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार में चार दिवसीय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल खड़िया कबड्डी लीग सीजन-5 में दूसरे
दिन गुरुवार को पहले राउंड में नवानगर और वाराणसी की टीम ने कबड्डी खेला जिसमे नवानगर 39 पॉइंट और वाराणसी ने 42 पॉइंट बनाकर वाराणसी ने बाजी मार ली।
जिसके बाद मैदान में उतरी शक्तिनगर और सिंगरौली की महिला टीम ने कबड्डी खेली। जिसमे सिंगरौली टीम ने 17 पॉइंट और शक्तिनगर टीम ने 47 पॉइंट बनाकर बाजी मार ली
और तीसरे राउंड में मैदान में उतरे ककरी और डिबुलगंज की टीम ने भी जमकर प्रदर्शन किया। जिसमे डिबूलगंज ने 13 और ककरी ने 33 पॉइंट बनाकर बाजी मार ली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिंगरौली जिले के नव निर्वाचित विधायक राम निवास साह समेत प्रेमवती खरवार पूर्व महापौर नगर निगम सिंगरौली ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचित हुए।