खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने किया नामांकन दाखिल,जिला अध्यक्ष रहे मौजूद

Mohd Faiz

October 23, 2023

खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने किया नामांकन दाखिल

टीकमगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी के रूप में शुरुआत करते हुए खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल दिया है। टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में आज खरगापुर कांग्रेस प्रत्याशी चंदा सुरेंद्र सिंह गौर अपने समर्थकों सहित गोविंद सिंह गौर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू के साथ नामांकन दाखिल करने
पहुंची। इस दौरान चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने मीडिया से कहा कि चुनाव में उनके मुद्दे खरगापुर विधानसभा को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से मुक्त कराना है। साथ ही अन्याय को खत्म करना मुख्य उद्देश्य है। इसी दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि आज चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने टीकमगढ़ जिले के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों में सबसे पहले फार्म भरकर कांग्रेस की शुभ बोनी कर दी है। जिसकी बदौलत कांग्रेस पार्टी टीकमगढ़ जिले की तीनों विधानसभाएं प्रचंड बहुमत से जीतने का विश्वास जताया है