खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की बैठक सम्पन्न — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
नारकोटिक्स दवाओं को चिकित्सक के पर्चे के बिना विक्री पर रोक लगाया जाये-डीएम
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-द्वितीय धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने वर्ष 2023-24 में माह सितम्बर तक की प्रर्वतन कार्यवाहियों एवं जन जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा किये गये कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुये खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में और अधिक जन जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करने पर बल देने हेतु निर्देशित किया। आगामी दशहरा एवं दीपावली त्योहारों के अवसर पर अभिसूचना आधारित ठोस प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले खाद्य पदार्थो को सीज करने व निर्माता, थोक विक्रेता से नमूना संग्रहित करने हेतु निर्देशित किया। औषधि निरीक्षक को जनपद में संचालित थोक मेडिकल स्टोर पर फुटकर दवाओं की विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने, नारकोटिक्स दवाओं को चिकित्सक के पर्चे के बिना विक्री पर रोक लगाने को कहा। नारकोटिक्स की दवाओं का विक्रय करने वाले औषधि विक्रेताओं को चिकित्सक के पर्चे की एक छायाप्रति अपने रिकार्ड में रखने के निर्देश दिये। स्कूल एवं कॉलज के निकट स्थित मेडिकल स्टोरों का विशेष निरीक्षण एवं उनके रिकार्ड चेक करने के निर्देश दिये। जनपद में संचालित सभी थोक एवं फुटकर मेडिकल स्टोरों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-द्वितीय को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण, व्यापार संगठन से मो0 अनाम आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित