हटा से जगदीश विश्वकर्मा कि रिपोर्ट
- हटा जिला दमोह
- प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दमोह माधवी बुधौलिया ने
- हटा नगर में नवोदय वार्ड, अंबेडकर भवन के सामने स्थित श्री भाटिया किराना एंड जनरल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। उक्त फुटकर किराना दुकान से ग्राहकों को एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की खाद्य सामग्री को बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
- शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री भाटिया किराना एंड जनरल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर किराना दुकान में एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की की लगभग 35,000 रुपए बाजार मूल्य की खाद्य सामग्री जिसमें अचार,चायपत्ती, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर, पोहा, बिस्किट, टोस्ट, फ्रूट केक सहित अन्य किराना खाद्य सामग्री संग्रहित पाई गई,
- जिसे नियमानुसार जब्त किया गया है एवं मौके पर विनष्टीकरण किया गया। उक्त किराना दुकान में एक्सपायरी डेट/बेस्ट बिफोर डेट के बाद की खाद्य सामग्री पाए जाने पर खाद्य लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सात दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
उक्त किराना दुकान में संग्रहित मेथी दाना, खड़ा धनिया एवं मटर के नमूनें जांच हेतु लिए गए, जिनको गुणवत्ता परीक्षण हेतु एक्सीलेंट बायो रिसर्च लैब भेजा गया है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
सामूहिक उपनयन संस्कार का अजबधाम में किया गया आयोजन।हटा :- अजबधाम फतेहपुर स्थित देव श्री रामकौमार सरकार मंदिर में गुरुवार को उपनयन संस्कार का आयोजन हुआ,
अनंतविभूषित संत श्री जै जै सरकार की सूक्ष्म उपस्थिति में महंत श्री रामानुग्रह दास महाराज के निर्देशन में पुरोहितों द्वारा 62 बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया
जिसमें वैदिक मंत्रोचार के साथ जनेऊ धारण के अलावा अन्य कार्य पूर्ण हुए हैं उपस्थित सभी बालकों को यज्ञोपवीत संस्कार के संबंध में जानकारी दी की गई
बताया गया की ब्राह्मणों के यज्ञोपवीत में ब्रह्मग्रंथि होती है। तीन सूत्रों वाले इस यज्ञोपवीत को गुरु दीक्षा के बाद हमेशा धारण किया जाता है। तीन सूत्र हिंदू त्रिमूर्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश के प्रतीक होते हैं।
अपवित्र होने पर यज्ञोपवीत बदल लिया जाता है। बिना यज्ञोपवीत धारण किये अन्न जल गृहण नहीं किया जाता।इस दौरान उपनयन संस्कार में शामिल होने वाले बच्चों के परिजन,अजब श्री शिष्य मंडल के कार्यकर्ता जन और ग्रामीण लोगों की उपस्थिति रही है/