खिरिया चौकी पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही,34 पेटी देशी शराब की बरामद

Mohd Faiz

April 14, 2024

खिरिया चौकी पुलिस अवैध शराब पर की कार्यवाही,34 पेटी देशी शराब बरामद

अवैध शराब के कारोबारियो के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा पुलिस उपमहा निरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब बनाने, विक्रय करने, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द राज के नेतृत्व में खिरिया चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार परस्ते द्वारा मुखबिर की सूचना पर सहयोगी स्टाफ के ग्राम धनवाहा में आरोपी अनिल रैकवार के बेड़े से 34 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त की गई है आरोपी फरार बताया जा रहा है उक्त कार्यवाही में खिरिया चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार परस्ते,प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, मनोज, संजीव आरक्षक मुकेश उपाध्याय ,अरविंद ,मोनू,आशीष,हरी प्रजापति महीला आरक्षक सुनीता रावत की अहम भूमिका रही