ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना स्तर पर साइबर के अधिकारी/कर्मचारीगण नियुक्त किया गया है इसी क्रम में थाना शक्तिनगर पर नियुक्त साइबर की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर खोये हुए 02 लोगों का मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल सेटों को शक्तिनगर पुलिस द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी महेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 रामबाबू निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना शक्तिनगर का दिनांक 27 जून 2023 को REALME GT-2 व रेनू पत्नी विक्रम सिंह निवासिनी पीडब्ल्यूडी मोड़ थाना शक्तिनगर का दिनांक 17 अगस्त 2023 को REDMI 9A SPORT मोबाईल गुम हुआ था जो दिनांक 23 फरवरी 2024 को स्थानीय थाना स्तर पर साईबर हेतु नामित अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से किये गये आनलाईन प्रयास से आवेदक महेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व० रामबाबू निवासी रेलवे स्टेशन रोड शक्तिनगर का मोबाईल REALME GT-2 व आवेदिका रेनू पत्नी विक्रम सिंह निवासिनी पीडब्ल्यूडी मोड़ थाना शक्तिनगर का मोबाईल REDMI 9A SPORT मोबाईल को बरामद किया गया। खोये हुए दोनों आवेदकों का मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल सेटों को शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय द्वारा मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाईल बरामदगी करने वाले अधिकारी/कर्मचारीयों में उप निरीक्षक मनीष द्विवेदी, थाना शक्तिनगर,का0मु0 आदित्य, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र,का0 सौरभ कुमार, थाना शक्तिनगर,म0का0 सुशीला देवी, थाना शक्तिनगर शामिल रहें।