सोनभद्र। छात्र/छात्राओं की तत्क्षण प्रतिभा को परखने और उसे मूर्त रूप देने के संकल्प से प्रेरित प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू के नेतृत्व में डी ए वी स्कूल,परासी में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार की पाठ्य सहगामी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में विद्यार्थियों के गणितीय बौद्धिक कौशल एवं त्वरित बुद्धिलब्धि परीक्षण और उसे और अधिक परिमार्जित करने के उद्देश्य से सीबीएसई के निर्देशन में आर्यभट्ट गणित चैलेंज का प्रथम चरण आयोजित किया गया।
सी.बी.एस.ई. का उद्देश्य है इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित के प्रति अभिरुचि जागृत करना एवं गणितीय योग्यता का विस्तार करना। इस प्रथम चरण की परीक्षा में आठवीं से दसवीं कक्षा के 50 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इनमें से चयनित तीन प्रतिभागियों के नाम अगले चरण के लिए भेजे जाएंगे। गणित विभाग के वरिष्ठ शिक्षक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस परीक्षा से विद्यार्थियों में गणित संबंधी योग्यता एवं गणना करने की क्षमता प्रस्फुटित होगी। प्रतियोगिता आरंभ होने से पहले विद्यालय के प्रभारी वरिष्ठ शिक्षक कर्णदेव सिंह ने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि गणित मात्र अध्ययन का एक विषय नहीं है वरन जीवन का अभिन्न अंग है। इससे छात्र छात्राओं की तार्किक क्षमता विकसित होगी। साथ ही साथ उनमें विश्लेषणात्मक कौशल अंकुरित होगा जिससे वे भविष्य में राष्ट्र के अनेक उच्च पदों को सुशोभित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि हमारे विद्यार्थी आने वाले कल में विद्यालय, समाज और देश का नाम अवश्य रौशन करेंगे। उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।