Latest News
Глобальная статистика азартных игр по всему миру и факты в 2026 годуTestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्ध

गनेशपुर के पटवा आर्गेनिक फूड इंडस्ट्री की विद्युत समस्या का हुआ समाधान!

Published on: 11-09-2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*गनेशपुर के पटवा आर्गेनिक फूड इंडस्ट्री की विद्युत समस्या का हुआ समाधान!*

बस्ती – मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक में सुनवाई के बाद गनेशपुर के पटवा आर्गेनिक फूड इंडस्ट्री की विद्युत समस्या का समाधान हो गया है। इसी प्रकार टीबी अस्पताल के पास सड़क का निर्माण हो गया। आज संपन्न हुई बैठक में मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया के पास की सड़क एक सप्ताह में पूरा करने के लिए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को निर्देशित किया है। उन्होंने संयुक्त निदेशक उद्योग को निर्देशित किया है कि बैठक में उठाए गए मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी को अवश्य बुलाए।
       उल्लेखनीय है कि संत कबीर नगर इंडस्ट्रियल एरिया के विद्युत ट्रिपिंग की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है और बैठक में अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित नहीं रहे। बैठक में उद्यमियों द्वारा बस्ती कांटे मार्ग की जर्जर स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 में पर्यटन संबंधी श्यामवाटिका होटल एण्ड रिसार्ट बनाने के लिए एमओयू साईन किया गया है परन्तु चयनित स्थल पर 11 किलोवाट की हाईटेंशन बिजली के दो तार जा रहे है, जिसके कारण निर्माण कार्य रूक गया है। मण्डलायुक्त ने इस समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
       मण्डलायुक्त ने प्लास्टिक कामप्लेक्स इंडस्ट्रीयल एरिया में बरसात के जल निकासी के लिए नया प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा पूर्व में प्रेषित रू0 3.25 करोड़  का प्रोजेक्ट निरस्त कर दिया है। बैठक में उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, वित्त पोषण योजना, निवेश मित्र पोर्टल आदि की समीक्षा किया।
       आईजी आर.के. भारद्वाज ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जायेंगा। बैठक में इससे संबंधित कोई प्रकरण उद्यमियों द्वारा नही रखा गया। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने किया। बैठक में अपर आयुक्त राजीव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी शत्रुघन पाठक, चेम्बर आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक सिंह, महासचिव हरिश्चन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष आईडीए अनिल सिंह रैकवार, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत रामदास, यूपीसीडा के एस.सी. पाण्डेय, उपायुक्त सेलटेक्स प्रभाकर सरोज, ईओ नगरपालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी, उद्यमी अरविन्द पाठक, गौरव अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, जिलों के उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, पुलिस अधिकारी तथा विभागीय अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहें।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel