Latest News
What Makes Modern Online Casinos So PopularWhat Makes Modern Online Casinos So PopularWhat Makes Modern Online Casinos So PopularWhat Makes Modern Online Casinos So Popularशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहराम0xb6f7e6610xcacc82200x7de45f600xed0da3460x05ef009fगरीब व दुखियों की मशीहा शायरबानो ने की ग्राम सभा कूरा में कंबल वितरणगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गेंहू चोरी करने वालो को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माल बरामद किया

Follow

Published on: 10-06-2024

गेंहू चोरी करने वालो को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माल बरामद किया

महेन्द्र सागर तालाब में उतरे ट्रक से गेंहू चोरी करने वालो को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिर कर माल बरामद किया
दिनांक 9.6.24 को फरियादी विकास चौधरी पिता स्व) कैलाश चंद्र चौधरी उम्र 43 साल नि० विनोद कुंज तिराहा चकरा टीकमगढ़ रिपोर्ट किया कि सुबह लगभग 6.30 बजे सूचना मिली की ट्रक क्रमांक MP09HG0708 बड़े तालाब पर कालेज के बगल में रेलिंग तोडत हुए सीडीओ से उतरकर तालाब में खड़ा है। जिसमे शेष गेहू लगभग 44 बोरी ट्रक के अंदर दिख रही है और शेष माल (गेहु) लगभग 406बोरी 240.00 QTL ट्रक से गायब है। गायब हुआ माल का संदेह है कि ड्राईवर द्वारा चोरी किया गया है और ड्राईवर के द्वारा माल (गेहू) कही और बेच दिया गया है। चोरी किए गये माल (गेहू) की कीमत 670000/-रू० लगभग है रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, पुलिस अधीक्षक सीताराम. एसडीओपी दिलीप पाण्डेय के दिशा निर्देश में कोतवाली पुलिस द्वारा मामले तस्दीक की गयी जो पाया गया कि अनावेदक अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि० बीडी कालोनी टीकमगढ द्वारा महिला मित्र हिना खान, सुरेन्द्र लोधी इमरत लोधी के साथ मिलकर योजना बनाई कि होगा गल्ला मंडी से गेहूं ट्रक में लोड करके सुरेन्द्र लोधी को बैच देगे तब अकरम खान द्वारा दिनांक 8.6.24 को शाम 5.00 बजे होगा गल्ला मंडी से ट्रक एमपी 09 एचजी 0708 में गेहूं की 450 बोरी लोड कर धजरई में सुरेन्द्र लोधी के घर 400 उतार दी जिससे सुरेन्द्र सिंह द्वारा अकरम खान 250000 रूपये दिये थे घटना को छुपाने के लिए अकरम खान द्वारा ट्रक को महेन्द्र सागर तालाब में उतार दिया जिससे लगे कि पानी मे गिरे ट्रक की चोरी भीड द्वारा चोरी की गयी। प्रकरण में अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि0 बीडी कालोनी टीकमगढ एवं हिना पत्नी आजाद खान उम्र 42 नि0 बीडी कालोनी को दस्तयाव कर माल बरामद किया गया प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्र सिह इमरत सिह नि० धजरई के फरार है।
जप्ती:- 406 बोरी गेहूं कि कीमती 670000 रूपये, नगदी 249000 रूपये, ट्रक 10 लाख रूपये कुल कीमती 1919000 रूपये।
आरोपी 1 अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि0 बीडी कालोनी टीकमगढ़ 2 हिना पत्नी आजाद खान उम्र 42 नि) बीडी कालोनी टीकमगढ 3- आरोपी सुरेन्द्र सिह नि० धजरई 4-इमरत सिह नि(0) धजरई

सराहनीय भूमिका निरी) आनंद राज, उनि) सुरेंद्र सिंह, उनि0 संदीप चौधरी, प्रा0 247 मनोज, प्रा0 212 हरेन्द्र 20 313 अमर आर0 541 अनिल, आर0 229 गजेन्द्र, आर0 591 अरविन्द्र, आर0 440 पुष्पेन्द्र रही

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel