गोस्त मंडी दुकानदारों ने सीएमओ को दिया ज्ञापन, नवीन दुकान निर्माण की कि मांग
टीकमगढ़। मंगलवार को नरैया मुहल्ला स्थित गोस्त मंडी दुकानदारों ने नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गोस्त मंडी दुकानदारों द्वारा मांग की है कि पुरानी मछली मंडी एवं गोस्त मंडी नरैड्या मुहल्ला मे हैं वो इतनी घति ग्रस्त हो चुकी है। की वो मंडी कभी भी गिर सकती है जिससे दुकानदारों को जन हानी हो सकती है। कृप्या नगर पालिका मंडी का नया निर्माण करा दे तो हम सभी दुकान दार गोस्त मंडी के अन्दर दुकान लगायगे एवं आपके ओदेश का पालन करने को तैयार है। इस दौरान पार्षद अनीश खान, पार्षद रामकुमार यादव, पार्षद लक्ष्मण रैकवार, की मौजूदगी में सरजू प्रसाद खटीक, राजेश सटीक, मुरारी, कैलाश सलीम, शिवम, सुदेश खटीक, पप्पू सटीक, प्रदीप खटीक, विजय खटीक, बल्लू खटीक सहित अनेको लोग मौजूद रहे।