गौवंश हितार्थ हटवाये गौचर भूमि से अतिक्रमण साहबमहिला वकील ने कलेक्टर से किया आग्रहटीकमगढ़। गऊचर भूमि पर अतिक्रमण होने से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गौवंश और ग्रामीण स्तर पर बनी गौशालाओं के होने के बाबजूद भी गौवंश की दयनीय स्थिति को लेकर एक महिला वकील शिखा तिवारी ने कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर आग्रह किया है कि गौवंश के हित में गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर स्थिति ठीक की जाए। साथ ही गऊचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जाए।कलेक्टर के नाम दिए आवेदन में बताया गया कि सम्पूर्ण जिले में काफी मात्रा में गौवंश के लिए गौचर भूमि है परन्तु उस भूमि पर दबंगो का कब्जा है। वर्तमान में जिस हिसाव से गौवंश की स्थिति है उस हिसाव से बड़े स्तर पर कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ते जा रहे है। यही गौशालाओ में निवाषरत गौवंश की भी स्थिति बड़ी दयनीय है। उनकी नियमित देखरेख की जाए। साथ ही जिले में जहाँ- जहाँ पर गौचर भूमि है उनको अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये। साथ ही गौशालाओं को ठीक तरीके से संचालन हेतु लगातार निरीक्षण कर मौनीटरिंग करवाई जाये।