ग्राम कंदवा में गोली चलाने वाले आरोपियों को जतारा पुलिस ने किया गिरफ़्तार घटना में प्रयुक्त 12 बोर का कट्टा जप्त
दिनांक 7/1/24 को ग्राम कंदवा में पारिवारिक ज़मीनी विवाद के कारण अपने चचेरे भाई शिवा पटेरिया के ऊपर दीपक पटेरिया ने अपने भाई और ससुर के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से कट्टा से फायर किया था। जिसमें शिवा को छर्रे लगे थे उक्त घटना पर थाना में धारा 307 ipc 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम ,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में टी.आई. जतारा अरविंद सिंह दाँगी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी दीपक पिता द्वारिका पटैरिया निवासी कंदवा थाना जतारा उसके नाबालिग भाई सहित ससुर कमलेश तिवारी निवासी भिलोनी थाना खरगापुर को गिरफ़्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त 12 बोर का कट्टा ज़ब्त किया गया है।
आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में टी.आई. जतारा अरविंद सिंह दाँगी ,उ.नि. मनोज दिवेदी ,एन.एस. ठाकुर, प्र.आर. बालकिशन, आर. राघवेंद्र, मनोज सविता ,भूपेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।