Latest Posts
‘जरूर जाऊंगा’: शशि थरूर ने पुतिन के रात्रिभोज के निमंत्रण की पुष्टि की; राहुल, खड़गे ने झिड़की दी. भारत समाचार‘डूम्सडे प्लेन’: ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ क्या है? पुतिन का जेट सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान थीशेयर बाजार आज:निफ्टी50 26,000 के ऊपर खुला; बीएसई सेंसेक्स सपाट‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 7: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के साथ सप्ताहांत टकराव से पहले धनुष-कृति सैनन अभिनीत फिल्म की कमाई 5.75 करोड़ रुपये तक गिर गई। |रसगुल्लों की कमी के कारण दूल्हे और दुल्हन के रिश्तेदारों के बीच विवाद शुरू हो गया। भारत समाचार‘विमान तैयार है लेकिन हमारे पास कोई पायलट नहीं है’कर्नाटक ने सरकारी स्कूलों में टेलीस्कोप योजना को व्यापक रूप से लागू करने की योजना बनाई है‘भूराजनीतिक अनिश्चितता के बावजूद’: राजनाथ ने रूस के साथ रक्षा संबंधों की सराहना की; ट्रम्प के लिए संदेश? | भारत समाचारकुडनकुलम परमाणु संयंत्र में बम का खतरा: तलाशी अभियान शुरू; ईमेल में पुतिन की यात्रा का जिक्र है‘मुझसे ज्यादा स्किन किसी के पास नहीं’: जो रूट का शतक मैथ्यू हेडन के लिए बड़ी राहत; यहाँ जानिए क्रिकेट समाचार क्यों

घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया*

Follow

Published on: 31-08-2024

वलदेवगढ पुलिस द्वारा *24 घण्टे के अंदर चोरी गया मशरूका बरामद कर 05 आरोपियों को गिर0 कर न्यायालय पेश किया गया* थाना बल्देवगढ अंतर्गत ग्राम अहार में तालाब के पास रखे नल जल योजना के लोहे के पाईपों के ढेर में से 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के दिनांक 29/08/2024 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना बल्देवगढ में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अप० क्रं0 346/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना बल्देवगढ़ पुलिस द्वारा की विवेचना तत्पर्यता से की जाकर चोरी गयें पाईपों एवं अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जो मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग की आयसर गाडी क्रं0 एमपी 04 जीबी 4210 के चालक से चोरी गयें 04 लोहे के पाईप कीमती 80,000/- रूपयें के मय आयसर गाडी के जप्त कर आरोपीगण चालक 1- अनिल पिता बृजलाल अहिरवार उम्र 22 साल निवासी महुआ खेरा थाना राहतगढ, 2- आनंद पिता बीरेन्द्र अहिरवार उम्र 19 साल निवासी राहतगढ थाना राहतगढ, 3- राजाभाई पिता बारेलाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी दुगाहरी मण्डी बामौरा विदिशा, 4 रानू उर्फ गनू पिता काशीराम विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी सापौन थाना बडागांव एवं 5- सत्यजीत पिता चन्द्रभान यादव उम्र 25 साल निवासी गनेशपुरा थाना बल्देवगढ को गिर0 किया जाकर कुल 12,80,000/- रूपयें का मशरूका बरामद किया गया। प्रकरण में चोरी गयें लोहे के पाईप व आयसर गाडी की तलाश करने में उनि. अंकित दुबे, प्र0आर0 144 रविन्द्र यादव, प्र0आर0 538 प्रवीण पाठक, प्र0आर0 386 मुकेश राय, प्र0आर0 113 भगतराम यादव, आर0 518 जितेन्द्र राजपूत, आर0 380 केशव लोधी, आर0 42 भागीरथ लोधी, आर0 562 अशोक, आर0 332 अनुज, आर0 617 झल्लुप्रसाद, म0आर0 701 रिया जैन का सराहनीय योगदान रहा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel