चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल जप्त आरोपी गिरफ्तार
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा चोरियों के अपराधों का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल मसरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम ,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी के नेतृत्व में थाना जतारा पुलिस द्वारा आरोपी 1.मुलायम लोधी 2.पुष्पेन्द्र लोधी दोनों निवासी इटायल थाना लहचुरा ज़िला झाँसी को गिरफ़्तार कर उनसे थाना जतारा क्षेत्र से हुई चोरी 2 मोटरसाइकिल जप्त की गई। पूछताछ में इनके द्वारा थाना जतारा ,पलेरा ,खरगापुर नौगाँव में मोटरसाइकिल चोरी करना क़बूल किया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी ,प्र.आर.- शिवसरण ,नरेंद्र लोधी ,अमरचंद आर.- राघवेंद्र सिंह , मनोज सविता ,राजवीर संतोष ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
![](https://manvadhikarmedia.in/wp-content/uploads/2024/06/1000786692-1024x768.jpg)