विजय वर्मा/मंड़ल क्राइम संवाददाता
उन्नाव । चौकीदार को बंधक बनाकर चोरों ने गैस एजेंसी से लाखों का सामान लूट लिया। विरोध पर चौकीदार को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिछिया में शनिवार रात चोर एक गैस एजेंसी में चोरी के इरादे से पहुंचे। आहट सुन वहां मौजूद चौकीदार ने उनका विरोध किया तो चोरों ने चौकीदार को बंधक बना लिया और एजेंसी का शटर तोड़कर वहां रखे गैस सिलेंडर व चूल्हा समेत अन्य सामान लूट ले गए। बीट सिपाही की सूचना पर पहुंचे एजेंसी मालिक ने कोतवाली में शिकायत पत्र सौंपा हैं।
उन्नाव शहर के मोहल्ला पीडी नगर निवासी बजेंद्र मिश्र ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बिछिया स्थित उन्नाव-पुरवा रोड पर उनकी हरिओम गैस एजेंसी है। शनिवार रात चोरों ने चौकीदार को बंधक बनाया फिर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए। इस दौरान चोरों ने एजेंसी में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।
इसके बाद चोरों ने एजेंसी में रखे 12 गैस सिलिंडर, डीवीआर, 46 गैस चूल्हे, 100 गैस पाइप, 94 सोलर लालटेन, सोलर सिस्टम, दो इन्वर्टर व बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। बताया कि रविवार सुबह बीट के सिपाही अजय ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी। इस सम्बंध में कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है। घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच की जा रही है।