जमशेदपुर (झारखंड)। आज स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक बन्ना गुप्ता ने सोनारी दोमुहानी छठ घाट, कदमा सती घाट, कदमा नील सरोवर छठ घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य,चेंजिंग रूम बनाने संबंधी कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद महा पर्व छठ आ रहा है, छठ पर्व में श्रद्धालुओं एवं छठ वर्तियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मैं स्वयं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर डटा रहूंगा, जल्द ही जिला उपायुक्त के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करूंगा।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिना किसी बाधा और कठिनाई के सभी छठ की तैयारी करें उनका भाई और बेटा बन्ना गुप्ता के रहते कोई दिक्कत नहीं होगा।
इस दौरान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश, मनोज झा, प्रभात ठाकुर, कैलाश रजक, संजय तिवारी, माजिद अख्तर, संजय ठाकुर, अमित प्रसाद, संजीव झा, मानस गिरी, जयप्रकाश साहू, बिलाल गुफरानी, बबन शुक्ला, बंटी शर्मा, विनोद रजक, संतोष सिंह, शिल्पी चक्रवर्ती, पप्पू सिंह उज्जैन, दुर्गा सिंह, भरत गढ़वाल, आनंद पांडे,उषा यादव,बेबी सिंह मुंडा, संतोष जैन,अमित सिंह, हरि, सुकू चौहान, गुड्डी वर्मा, संजय आजाद, मनोज भगत, डंपी अग्रवाल, पंकज अग्रवाल उपस्थित थे।