*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*
*छावनी पुलिस द्वारा 02 गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी के द्वारा जारी आदेश जो वांक्षित/वारण्टी/NBW/जिला बदर की कार्यवाही के पश्चात वांक्षित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में जारी आदेश के क्रम जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे मुकदमे से सम्बन्धित गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेश निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष नरायन लाल श्रीवास्तव थाना छावनी की टीम बनाकर कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम स्वरुप 02 नफर NBW वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है वारण्टी को विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया जा रहा है । जिसका विवरण निम्नवत है-
*गिरफ्तार वारंटी का विवरण-*
1. रामसागर पुत्र छोटेलाल निवासी रेडवल थाना छावनी जनपद बस्ती
2. गणेश पुत्र राम प्यारे निवासी अमोदा खास थाना छावनी जनपद बस्ती
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष छावनी श्री नारायण लाल श्रीवास्तव जनपद बस्ती ।
2. उ०नि०श्री राम मिलन यादव व उ०नि० श्री वीरेंद्र यादव व उ०नि० श्री अनिरुद्ध यादव थाना छावनी जनपद बस्ती,
3. कां0 मुकेश यादव व कां0 अरुण यादव थाना छावनी जनपद बस्ती ।