जनता कमीशन राज से मुक्ति के लिए प्रदेश में कांग्रेेस की सकार बनाए : यादवेन्द्र
टीकमगढ़ (ईएमएस)। अठारह वर्षों की भाजपा सरकार में ढाई सौ से ज्यादा महाघोटाले हुए हैं जनता प्रदेश को कमीश्न राज से मुक्ति के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे। प्रदेश में बैठी शिवराज सरकार का मतलब ही पचास फीसदी कमीशन राज है। अब भ्रष्टाचार सहन करना बंद करो और आने वाली 17 तारीख को अपने मत का प्रयोग प्रहार के रूप में कर के कांग्रेस का हाथ मजबूत करें, यह बात टीकमगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुन्देला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों का सघन जनसंपर्क करते हुए व्यक्त की है।
रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्री बुन्देला जहां नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पहुंचे वहीं दोपहर में वह बड़ागांव खुर्द, कुशवाहा माेहल्ला, हरिजन बस्ती, किलेदार मुहल्ला, उत्तमपुरा, गुसांई का मजरा, गोपालपुरा, फुटेरी, अमरपुर सहित आलमपुरा आदि ग्रामों में पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घोषणा पत्र सहित वचन पत्र का उल्लेख करत हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का विनम्र आग्रह किया है। कांग्रेस प्रत्याशी श्री बुन्देला ने जनता से रूबरू होते हुए कहा कि आदिवासी, किसान, महिला, मजदूर इन सभी को भाजपा सरकार के घोटालों ने विकास से कोसो दूर कर दिया है। यह सरकार अभी तक घोटालों के पहियों से चल रही थी। संबल योजना में कई फर्जी लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गय है। सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा कर आदिवासियाें की जमीनें हड़पन का जो काम टीकमगढ़ विधानसभा में हुआ है वह किसी स छुपा नहीं है। अंत में उन्होंने सभी जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर सूर्यप्रकाश मिश्रा, संजय नायक, गौरव शर्मा, भरत सोनी, आनंद चौबे, पार्षद पूनम जायसवाल, रामकुमार यादव, पूर्व पार्षद सुनील यादव, िरंकू भदौरा हबीब राईन, अनीस अहमद, देवेन्द्र नापित, अरविन्द खटीक, लक्ष्मन रैकवार,रानू मिश्रा सहित अनेक कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की माैजूदगी उल्लेखनीय रही।