जनपद में 25 मई को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को मतदान करने के प्रति किया गया जागरूक — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों, हाॅस्पिटलों व अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में प्राथमिक विद्यालय सोरांव प्रथम में मतदाता शपथ का आयोजन, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के मुख्यालय में मतदाजा जागरूकता, डी0पी0 गल्र्स इण्टर कालेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता, शिवचरण दास कन्हैया लाल इण्टर कालेज में चुनाव पाठशाला, जीवन ज्योति पैरामेडिकल कालेज एवं हाॅस्पिटल रामबाग में लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर परिचर्चा, गोष्ठी एवं मतदाता शपथ का आयोजन, संविलियन विद्यालय भइया मेजा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तथा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण पर्चों पर 25 मई को मतदान अवश्य करें, की मोहर लगाकर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।