जल संकट के चलते भाजपा ने मटके फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन, नपा अध्यक्ष ने बताया नाटक नौटंकी टीकमगढ़ नगर में पानी की समस्या के चलते आज भाजपा पार्षद एवं भाजपा नेताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया है उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ़ नारे बाज़ी की और नगर पालिका के दरवाजे पर मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया है उनके द्वारा बताया गया है कि नगर में पीने के समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन इस नगर पालिका कोई ध्यान नहीं दे रही है जिसके चलते आज विरोध प्रदर्शन किया गया और अगर जल्द समस्या का निदान नहीं होता है तो आंदोलन किया जाएगावही इस प्रदर्शन को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने नाटक नौटंकी बताया है उनके बताया गया है कि उनकी टीकमगढ़ कलेक्टर से बात हो चुकी संभवता कल उत्तर प्रदेश के बांध से पानी आ जायेगा रही बात प्रर्दशन की तो यह नाटक नौटंकी हैं उनको अध्यक्ष बने 22 महीने हुऐ हैं लेकिन पिछले 22 वर्षों से भाजपा रही है उनके नपा अध्यक्ष विधायक सांसद रहे हैं लेकिन इतने वर्षों में पानी कोई ऐसी व्यवस्था नही की जिसमें पानी का स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सके उन्हें अभी कम समय हुआ है और नगर वासियों को चिंता उन्हें पानी की कमी नहीं आनी दी जायेगी नगर पालिका सीएमओ के उदाशीन रवैया अपनाया हुआ जिससे समस्या आ रही है लेकीन नगर वासियों को समस्या नहीं होगीजल प्रदाय प्रभारी कांग्रेस पार्षद अनीश खान ने बताया है कि अभी वर्तमान में पानी हैं और उत्तर प्रदेश से पानी आने वाला है भाजपा तो जनता को गुमराह कर रही हैं जहां पानी की ज़्यादा समस्या हों रही बहा टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है