जागरूक नागरिक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
जागरूक नागरिक की शिकायत पर खाद्य विभाग ने दिए जांच के आदेश, ज़िला खाद्य विभाग अधिकारी ने
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जतारा को जांच के आदेश दिए हैं जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत मालपीथा दुकानदार द्वारा खाद्यान्न वितरण गडबडी की जांच की जाए बताया गया है कि सौरभ गंगेले ग्राम मालपीथा विकासखंड जतारा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत मालपीथा के सैल्समैन अंकित समेले द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बडी कई वर्षो से की जा रही है , इनके द्वारा दो महीने का अगूठा लगवाकर एक महीने का खाद्यान्न दिया जाता है एवं फ्री सेल वाला राशन नहीं देते हैं, नमक के पैकेट के गेंहू काटकर देते हैं । संदर्भित पत्र की छाया प्रति आपकी ओर भेजकर लेख है कि शिकायत में वर्णित बिन्दु की विस्तृत जांच आवेदक, सरपच एवं ग्रामवासियों के समक्ष करें | यदि वितरण में अनियमितता पाये जाने पर प्रतिवेदन सक्षम प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जतारा को प्रस्तुत करते हुए एक प्रति इस कार्यालय को तीन दिवस के अंदर प्रस्तुत करें |