जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अहर्ता पूर्ण करने वाले 14 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पर मुहर लगाई गई जिनमें तृतीय वर्ग में 9 तथा चतुर्थ वर्ग के 5 कर्मचारी शामिल हैं। विदित हो कि विभिन्न विभागों में अनुकंपा के आधार पर नौकरी हेतु प्रस्ताव लंबित थे।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, स्थापना उप समाहर्ता श्री डेविड बलिहार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।