Latest News

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के साथ माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संचालित एफएसटी/एसएसटी प्रशिक्षण में भाग लिया

Follow

Published on: 04-03-2024

उपस्तिथ टीम को मुस्तैदीपूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल के साथ माइकल जॉन ऑडिटोरियम में संचालित एफएसटी/एसएसटी प्रशिक्षण में भाग लिया। उन्होंने गठित उडनदस्ता दल (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को स्वच्छ और निष्पक्ष निर्वाचन संबंधित जरूरी जानकारी से अवगत कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

उक्त कार्यक्रम में उन्होंने संबंधित सदस्यों की निर्वाचन संबंधित कार्य प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पूरी ईमानदारी के साथ कर दिये गये दायित्वों का निवर्हन करें । जहां ड्यूटी लगे वहां पर आने-जाने वाहनों पर निगरानी रखें । हर प्रकार के वाहन को चेक करें। आपका उद्देश्य निर्वाचन में होने वाले अनैतिक कार्यो को रोकना है। उन्होंने कहा सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायतों का हर हाल में 100 मिनट के भीतर निराकरण करना है।

इसलिए एफएसटी टीम में शामिल सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने मोबाइल फोन में सी-विजिल एप का अवलोकन करते रहें और त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एफएसटी और एसएसटी की टीम के साथ विडियोग्राफर भी रहेगा । जो जरूरत के समय वीडियोग्राफी का कार्य करेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम मुस्तैदीपूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें। कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत त्वरित कार्रवाई करें।

उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, निदेशक एनईपी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel