जिला उपायुक्त एवं एसएसपी के साथ रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर की पदाधिकारियों के साथ बैठक

kamran

April 10, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी-सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

जुलूस मार्ग में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर से स्ट्रीट लाईट को जोड़ने, खराब पड़े हाईमास्ट लाईट की मरम्मती, जुलूस मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों की टहनी की छटनी, घाटों पर सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर ऊंचे स्थानों पर वॉच टावर, माइक सिस्टम, नदी घाटों की समुचित साफ-सफाई एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की ससमय बहाली का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया।

साथ ही एंबुलेंस, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, पहचान पत्र के साथ स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति, आवश्कतानुसार घाटों की बेरिकेडिंग की जाएगी।